Admission Criteria & Eligibility
Facilities
Ratings
Write a review
DIvine Gurukulam The Traditional School Reviews (1)
FAQ
DIvine Gurukulam The Traditional School Fees Structure
We appreciate your interest in DIvine Gurukulam The Traditional School! We understand that choosing the right school for your child is an important decision, and we are delighted that you are considering us.
To know the fee details or the admission process in general, please do not hesitate to get in touch with our admission team. We are here to assist you.
Fees Enquiry Form:
Jainish
Reviewed on 11 April 2025
*इससे से बेकार और वाहियात कोई स्कूल नहीं देखी है मैंने पूरे अहमदाबाद में* - शायद म्युनिसिपल स्कूल भी इससे अच्छे से जानती होगी की बच्चो को किस तरह से पढ़ाया जाता है । - ना यहाँ के टीचर को बच्चो से बात कैसे की जाती है वो पता है ना ही यहाँ के मैनेजमेंट को बात करने की तमीज़ है, लगता है यह स्कूल सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए ही खोली गई है जिसमे की आपको एक मातापिता के तौर पर कोई सुझाव नहीं देना है नहीं तो इन्हें बुरा लगता है और बोलते है की एक काम करो अगर आपको स्कूल से प्रॉब्लम है तो आप एडमिशन निकाल लो । - एडमिशन फॉर्म भरने के साथ ही वहाँ की रिसेप्शनिस्ट के द्वारा बार बार पूछा जाएगा कि फॉर्म भर गया हो तो आप फीस भर दीजिए । - 55000-60000 फीस भरने के बाद भी वहाँ के मैनेजमेंट के द्वारा क्लासरूम नहीं दिखाया जाता । - एडमिशन लेने कि टाइम पर वो हमे बताते है की क्लास में ऐसी (AC) रहेगा जब की पिछले कई सालों से स्कूल चल रही है लेकिन क्लासरूम में AC नहीं है, अगर वो हमे क्लासरूम बतायेंगे तो हमे पता चल जाएगा की हमसे जूठ बोल करके एडमिशन करवाया गया हैं । - स्कूल मैनेजमेंट को उनकी स्कूल कि बारे में किसी भी बच्चे के मातापिता से कोई सुझाव नहीं चाहिये, अन्यथा वो सीधा एडमिशन निकल लेने की बात करेंगे । - टीचरका व्यवहार भी बच्चो के साथ बहुत ही ख़राब है जिसमे अगर बच्चा क्लास में रो रहा है तो टीचर के द्वारा उसे चुप कराने और उसे प्यार से समझाने के बजाय उसे ऐसा बोला जा रहा है की रोना बंध करदो नहीं तो क्लास के बाहर जा के रोओ । - मतलब हम दुसरी स्कूल से 2-3 गुना फीस इसलिए भर रहे की हमारे बच्चो के साथ ऐसा किया जाए ? - मैंने स्कूल के ख़िलाफ़ DEO ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई है ।